पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार छठें दिन हुई बढ़ोतरी, जानें नईं कीमतें

punjabkesari.in Friday, Jun 12, 2020 - 09:34 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार छठे दिन शुक्रवार को तेजी आई है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 57 पैसों की वृद्धि हुई और यह 74.57 रुपए लीटर पर पहुंचा। इसी तरह डीजल की कीमत में 59 पैसे की तेजी आई और यह 72.81 रुपए लीटर बिक रहा है।

देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ने का सिलसिला रविवार को शुरू हुआ था जो शुक्रवार को भी जारी रहा। आईओसी, एचपीसीएल और बीपीसीएल के अनुसार दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 57 पैसे और डीजल की कीतम में 59 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ।

मुंबई में शुक्रवार को पेट्रोल के दाम 55 पैसे बढ़ गए। अब यहां पेट्रोल 81.53 रुपए लीटर मिल रहा है। इसी तरह डीजल भी 56 पैसों की तेजी के साथ 71.48 रुपए लीटर मिल रहा है। चेन्नई में शुक्रवार को पेट्रोल 51 पैसों की तेजी के साथ 78.47 रुपए लीटर मिल रहा है जबकि डीजल 50 पैसों की तेजी के साथ 71.14 रुपए लीटर पर बिक रहा है। कोलकाता में पेट्रोल 54 पैसे की तेजी के साथ 76.48 रुपए लीटर और डीजल 53 पैसे की बढ़त के साथ 68.70 रुपए लीटर मिल रहा है।
  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News