लगातार दूसरे दिन सस्ते हुए पेट्रोल-डीज़ल, चेक करें नए रेट्स

punjabkesari.in Tuesday, Sep 22, 2020 - 11:14 AM (IST)

नई दिल्ली: आज फिर पेट्रोल-डीजल के दामों में गिरावट दर्ज की गई है। मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 8 पैसे प्रति लीटर की गिरावट आई है। यहां पेट्रोल के दाम गिरकर 81.06 रुपये प्रति लीटर पर आ गए है। वहीं डीजल के दाम 15 पैसे प्रति लीटर घट कर 71.28 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है। राजधानी दिल्ली में सोमवार यानि 21 सितंबर 2020 को प्रति लीटर पेट्रोल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ था।

PunjabKesari
दिल्ली में पेट्रोल का भाव 81.14 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा था। जबकि, इस दौरान डीजल के भाव में 15 पैसे प्रति लीटर की गिरावट आई थी। जिसके बाद यह 71.43 रुपये प्रति लीटर पर आ गया था। आपको बता दें कि  सितंबर महीने में  3  तारीख से डीजल रह-रह कर सस्ता हो रहा है और आज तक इसमें 2.28 रुपये की कमी आ चुकी है।

PunjabKesari
जानें देश के चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल का भाव
दिल्ली पेट्रोल 81.06 रुपये और डीज़ल 71.28 रुपये प्रति लीटर है।
मुंबई पेट्रोल के दाम 87.74 रुपये और डीज़ल 77.74 रुपये प्रति लीटर है।
कोलकाता पेट्रोल 82.59 रुपये और डीज़ल 74.80 रुपये प्रति लीटर है।
चेन्नई पेट्रोल 84.14 रुपये और डीज़ल के दाम 76.72 रुपये प्रति लीटर है।

PunjabKesari
ऐसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीज़ल के नए दाम
पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News