दो महीने में पेट्रोल हुआ 8.41 रुपए प्रति लीटर महंगा, डीजल की कीमत 8.45 रुपए बढ़ी

punjabkesari.in Wednesday, Jun 30, 2021 - 04:46 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः अंतररष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि के कारण पिछले दो महीने में देश में पेट्रोल 9 प्रतिशत और डीजल 10 प्रतिशत से अधिक महंगा हुआ है। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जून में पेट्रोल का मूल्य 4.58 रुपए और डीजल की कीमत 4.03 रुपए बढ़ चुकी है। इससे पहले मई में भी पेट्रोल 3.83 रुपए और डीजल 4.42 रुपए महंगा हुआ था। इस प्रकार दो महीने में पेट्रोल 8.41 रुपए (9.30 प्रतिशत) और डीजल 8.45 रुपए (10.47 प्रतिशत) महंगा हो चुका है। 

यह भी पढ़ें- वित्त मंत्रालय: चार सालों में घटी GST दर, बढ़े करदाता और दाखिल हुए 66 करोड़ से अधिक रिटर्न

पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने का मौजूदा क्रम 04 मई से शुरू हुआ था। इससे पहले मार्च और अप्रैल में दोनों ईंधनों के मूल्यों में मामूली कटौती की गई थी। मई में 16 दिन कीमतें बढ़ाई गई थीं जबकि शेष 15 दिन कोई बदलाव नहीं हुआ था। जून में भी 16 दिन दाम बढ़े हैं जबकि शेष 14 दिन स्थिर रहे हैं। कीमतों में वृद्धि की मुख्य वजह अंतररष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी है। कच्चे तेल का मानक माने जाने वाले लंदन के ब्रेंट क्रूड वायदा की कीमत 30 अप्रैल को 67.66 डॉलर प्रति बैरल थी जो इस समय बढ़कर 75 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुँच चुकी है। 

यह भी पढ़ें- आम आदमी को महंगाई का एक और झटका, अमूल दूध हुआ महंगा

देश में पेट्रोल-डीजल की ऊंची कीमत में आधे से भी अधिक हिस्सा इन पर लगने वाले भारी-भरकम कर से बनता है। केंद्र तथा राज्य सरकारों की कमाई का बहुत बड़ा जरिया पेट्रोलियम उत्पादों पर करों और शुल्क हैं। इसी कारण पेट्रोलियम उत्पादों को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के दायरे से बाहर रखा गया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो 16 जून के उपलब्ध अंतिम आंकड़ों के अनुसार, पेट्रोल का मूल्य 96.66 रुपए प्रति लीटर था। इसमें इंडियन ऑयल की रिफाइनरी से निकलने वाले पेट्रोल की कीमत 37.29 रुपए थी। औसतन 36 पैसे की परिवहन लागत के साथ पेट्रोल पंप मालिकों को पेट्रोल 37.65 रुपए प्रति लीटर मिला। डीलर को प्रति लीटर 3.80 रुपए का कमीशन मिला। 

यह भी पढ़ें- विदेश यात्रा का इंतजार और बढ़ा, 31 जुलाई तक जारी रहेगा इंटरनेशनल उड़ानों पर प्रतिबंध

इस पर केंद्र सरकार का 37.65 रुपए का उत्पाद शुल्क और राज्य सरकार का 22.31 रुपए का वैट जुड़ने के बाद कीमत 96.66 रुपए प्रति लीटर हो गई। इसी प्रकार 16 जून को 87.41 रुपए में बिकने वाला डीजल डीलर को 40.23 रुपए का मिला। डीलर का कमीशन 2.59 रुपए बना। डीजल पर केंद्र सरकार 31.80 रुपए का उत्पाद शुल्क लेती है जबकि दिल्ली सरकार 12.79 रुपए वैट लेती है। पेट्रोल-डीजल मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नई कीमतें लागू की जाती हैं। तेल विपणन कंपनियों ने आज दाम में कोई बदलाव नहीं किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News