लगातार तीसरे दिन सस्ता हुआ पेट्रोल, डीजल के दाम स्थिर

punjabkesari.in Tuesday, Jan 14, 2020 - 01:37 PM (IST)

बिजनेस डेस्क: देश में पेट्रोल की कीमतों में मंगलवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट देखी गयी और यह एक सप्ताह से अधिक के निचले स्तर पर आ गया जबकि दो दिन घटने के बाद डीजल के दाम आज स्थिर रहे। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 10 पैसे सस्ता होकर 75.70 रुपये प्रति लीटर रह गया। यह 06 जनवरी के बाद का निचला स्तर है।

 

वहीं, डीजल की कीमत 69.06 रुपये प्रति लीटर पर अपरिवर्तित रही। कोलकाता और मुंबई में भी पेट्रोल की कीमत 10-10 पैसे घटकर क्रमश: 78.29 और 81.29 रुपये रुपये प्रति लीटर रह गयी। चेन्नई में पेट्रोल 11 पैसे सस्ता होकर आज 78.65 रुपये प्रति लीटर बिका। डीजल की कीमत कोलकाता में 71.43 रुपये, मुंबई में 72.42 रुपये और चेन्नई में 72.98 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रही।

 

साल 2020 की शुरुआत में ही अमेरिका और ईरान के बीच बढ़े टेंशन से अंतरर्राष्ट्रीय बाजार में लगातार कच्चे तेल के दाम बढ़े और कुछ दिनों तक सिलसिला जारी रहा। करीब हफ्ते बाद दाम घटने शुरू हुए लेकिन भारतीय बाजार में तेजी जारी रही। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News