लगातार छठे दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, 6 दिन में 1.59 रुपए महंगा हुआ पेट्रोल

punjabkesari.in Sunday, Sep 22, 2019 - 01:02 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः सऊदी अरब के तेल संयंत्रों पर हमले के बाद से दुनिया भर में कच्चे तेल के बाजार बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। इसके चलते पेट्रोल-डीजल की चढ़ती कीमतों से आम जनता को झटका लगा है। रविवार को एक बार फिर पेट्रोल-डीजल मंहगा हो गया है। इसके चलते लगातार पिछले छह दिन में दिल्ली में पेट्रोल के दाम 1.59 रुपए लीटर और डीजल के 1.31 रुपए लीटर चढ़ चुके हैं। 

PunjabKesari

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के अनुसार, आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 27 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई। वहीं डीजल की दरों में 21 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। शनिवार को पेट्रोल की कीमतों में 24-31 पैसे प्रति लीटर और डीजल की दरों में 24-26 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ था।

PunjabKesari

चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल की नई कीमत
रविवार को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 73.62 रुपए, 79.29 रुपए, 76.32 रुपए और 76.52 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। चारों महानगरों में डीजल के दाम भी बढ़कर क्रमश: 66.74 रुपए, 70.01 रुपए, 69.15 रुपए और 70.56 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।

शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 73.62 66.74
मुंबई 79.29 70.01
कोलकाता 76.32 69.15
चेन्नई 76.52 70.56

PunjabKesari

पंजाब में पेट्रोल-डीजल की कीमतें
वहीं, पंजाब की बात करें तो जालंधर में आज पेट्रोल 73.56 और डीजल 65.73 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। बाकी शहरों की बात करें तो अमृतसर में पेट्रोल 74.14 और डीजल 66.26 रुपए प्रति लीटर है। लुधियाना में पेट्रोल और डीजल की कीमत 74.10, 66.22 प्रति लीटर है। पटियाला में पेट्रोल 73.99, डीजल 66.12 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

शहर पेट्रोल  डीजल
जालंधर 73.56 65.73
अमृतसर 74.14 66.26
लुधियाना 74.10 66.22
पटियाला 73.99 66.12
हिमाचल प्रदेश 72.54 64.82
हरियाणा 73.72 65.88

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News