आम जनता को राहत, आज नहीं बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

punjabkesari.in Friday, Jul 19, 2019 - 09:46 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः शुक्रवार को देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 73.35 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं डीजल के दाम पिछले सात दिनों से स्थिर हैं और यह 66.24 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। गौरतलब है कि पूरे देश में प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के बदले हुए रेट लागू किए जाते हैं।
PunjabKesari
पेट्रोल के दाम
देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 73.35 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई है। मुंबई में यह 78.96 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में 75.77 रुपए प्रति लीटर, हरियाणा में 73.14 रुपए प्रति लीटर, हिमाचल प्रदेश में 72.17 रुपए प्रति लीटर और चेन्नई में पेट्रोल 76.18 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।

शहर पेट्रोल की कीमतें (रुपए में डीजल की कीमतें (रुपए में)
दिल्ली 73.35 66.24
मुंबई 78.9 69.43
कोलकाता 75.77 68.31
हरियाणा 73.14 65.45
हिमाचल प्रदेश 72.17 64.25
चेन्नई 76.18 69.96

PunjabKesari
डीजल की कीमतें

वहीं, डीजल की बात करें तो दिल्ली में डीजल 66.24 रुपए प्रति लीटर हो गया है। मुंबई में इसकी कीमत 69.43 रुपए, कोलकाता में 68.31 रुपए, हरियाणा में 65.45 रुपए, हिमाचल प्रदेश में 64.25 रुपए और चेन्नई में 69.96 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।
PunjabKesari
पंजाब में पेट्रोल की कीमतें
वहीं, पंजाब की बात करें तो जालंधर में आज पेट्रोल 73.12 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। बाकी शहरों की बात करें तो अमृतसर में पेट्रोल 73.67 रुपए, लुधियाना में 73.63 रुपए और पटियाला में 73.54 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

शहर पेट्रोल की कीमतें (रुपए में)
जालंधर  73.12
अमृतसर 73.67
लुधियाना 73.63
पटियाला 73.54

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News