पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े, जानें आपके शहर में क्या है भाव

punjabkesari.in Thursday, Nov 26, 2020 - 01:03 PM (IST)

नई दिल्ली: तेल विपणन कंपनियों ने एक दिन की स्थिरता के बाद गुरुवार को पेट्रोल और डीजल के दाम फिर बढ़ाये। देश के चार बड़े महानगरों में आज डीजल 20 से 22 पैसे और पेट्रोल 11पैसे प्रति लीटर तक मंहगा हुआ है।

PunjabKesari
लगातार पांच दिन पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाने के बाद बुधवार को दोनों ईंधनों की कीमत स्थिर रहीं थी। इन पांच दिनों में डीजल 95 और पेट्रोल 53 पैसे प्रति लीटर मंहगा हुआ था। बीस नवंबर को 48 दिनों तक लगातार स्थिर रहने के बाद दोनों ईंधन के दामों में पहली बार बढ़ोतरी हुई थी। दिल्ली में आज पेट्रोल 11 पैसे और डीजल 21 पैसे प्रति लीटर मंहगा हुआ है। दिल्ली में पेट्रोल 81.70 रुपये जबकि डीजल 71.62 रुपये प्रति लीटर और वाणिज्यिक नगरी मुंबई में पेट्रोल 88.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 78.12 रुपये प्रति लीटर हो गये।

PunjabKesari
कोलकाता में पेट्रोल 83.26 रुपये प्रति लीटर और डीजल 75.19 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 84.74 रुपये प्रति लीटर और डीजल 77.08 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई। आईओसीएल के अनुसार आज देश के चार बड़े महानगरों पेट्रोल और डीजल की कीमत इस प्रकार है। (कीमत रुपये प्रति लीटर में..

महानगर    पेट्रोल                डीजल
दिल्ली         81.70 71.62 रुपये प्रति लीटर
मुंबई                88.40 78.12  रुपये प्रति लीटर
कोलकाता 83.26 75.19 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई                84.74 77.08 रुपये प्रति लीटर

सुबह 6 बजे अपडेट होते भाव
बता दें कि पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

PunjabKesari

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News