प्रदूषण पर काबू पाने के लिए लोगों को और अधिक विद्युत चालित वाहनों का इस्तेमाल करना चाहिए : जावड़ेकर

punjabkesari.in Monday, Sep 07, 2020 - 10:29 PM (IST)

नई दिल्लीः केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सोमवार को कहा कि केंद्र सरकार ने प्रदूषण से निपटने के लिए वाहनों के ईंधन मानक को उन्नत कर बीएस-6 कर दिया है। उन्होंने लोगों से विद्युत चालित वाहनों का इस्तेमाल बढ़ाने पर जोर दिया। 

‘नीले आकाश के लिए स्वच्छ हवा के पहले अंतरराष्ट्रीय दिवस' पर एक वेबिनार को संबोधित करते हुए जावड़ेकर ने कहा, ‘‘हमें पहले नीले आकाश के लिए दिवस नहीं मनाना होता था, लेकिन औद्योगिकीकरण तथा आबादी, वाहनों की संख्या, कचरा और धूल तथा प्रदूषण में बहुत ज्यादा वृद्धि हो गयी है।'' उन्होंने कहा कि सार्वजनिक परिवहन के साधन बढ़ाने से प्रदूषण कम हो सकता है। 
PunjabKesari
मंत्री ने कहा, ‘‘हमने प्रदूषण की रोकथाम के लिए बीएस-6 ईंधन मानक को अपनाया है। मेरा मानना है कि सार्वजनिक परिवहन के अधिक साधन होंगे तो प्रदूषण कम होगा। मैं एक विद्युत चालित दुपहिया वाहन का इस्तेमाल करता हूं और हम अपने घर का सामान उस वाहन से ही लाते हैं। मैं लोगों से आग्रह करता हूं कि अधिक से अधिक विद्युत चालित गाड़ियों का उपयोग करें।'' 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News