16,600 करोड़ रुपए का IPO लाएगी Paytm, सेबी में दाखिल की अर्जी

punjabkesari.in Friday, Jul 16, 2021 - 01:19 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः देश की सबसे बड़ी डिजिटल पेमेंट्स प्रोवाइडर कंपनी पेटीएम (Paytm) ने 16,600 करोड़ रुपए के आईपीओ के लिए मार्केट रेग्युलेटर सेबी (SEBI) को आवेदन भेजा है। इसमें 8,300 करोड़ रुपए के ताजा शेयर होंगे जबकि ओएफएस के जरिए 8,300 करोड़ रुपए के शेयरों की बिक्री की जाएगी। यह अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा। देश में अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ कोल इंडिया लिमिटेड का था। 2010 में कंपनी ने इसके जरिए 15,000 करोड़ रुपए से अधिक राशि जुटाई थी।  

माना जा रहा है कि कंपनी का आईपीओ दिवाली के आसपास आ सकता है। पेटीएम में Berkshire Hathaway Inc, चीन के Ant Group और जापान के SoftBank का निवेश है। नोएडा की इस कंपनी का मालिकाना हक One97 Communications Ltd के पास है। कंपनी का कहना है कि वह आईपीओ से मिलने वाली धनराशि का उपयोग अपने पेमेंट इकोसिस्टम को मजबूत बनाने और नए बिजनस इनिशिएटिव्स और अधिग्रहण के लिए करेगी। इस आईपीओ के लिए JPMorgan Chase, Morgan Stanley, ICICI Securities, Goldman Sachs, Axis Capital, Citi और HDFC Bank को बुकिंग रनिंग मैनेजर्स बनाया गया है।

रीटेल निवेशकों के लिए 10% हिस्सा
सेबी के पास फाइल किए गए DRHP के मुताबिक आईपीओ का 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व रखा गया है। कंपनी क्यूआईबी पोर्शन में से 60 फीसदी तक एंकर निवेशकों को अलॉट कर सकती है। इश्यू का 15 फीसदी हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशन इनवेस्टर्स (NII) और 10 फीसदी रीटेल निवेशकों के लिए होगा। कंपनी ने कुछ हिस्सा कर्मचारियों के लिए भी रिजर्व रखा है लेकिन इसकी जानकारी DRHP में नहीं दी गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News