पेटीएम का घाटा चौथी तिमाही में बढ़कर 761 करोड़ रुपए हुआ

punjabkesari.in Saturday, May 21, 2022 - 01:33 PM (IST)

नई दिल्लीः पेटीएम ब्रांड के तहत काम करने वाली डिजिटल वित्तीय सेवा फर्म वन97 कम्युनिकेशंस ने शुक्रवार को बताया कि मार्च 2022 को समाप्त तिमाही में उसका संचयी घाटा बढ़कर 761.4 करोड़ रुपए हो गया। कंपनी को एक साल पहले इसी अवधि में 441.8 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। 

हालांकि, वन97 कम्युनिकेशंस का संचयी घाटा दिसंबर 2021 तिमाही में 778.4 करोड़ रुपए था। पेटीएम ने भरोसा जताया कि वह सितंबर 2023 तक परिचालन ब्रेकईवेन हासिल कर लेगी। कंपनी की परिचालन आय समीक्षाधीन तिमाही में लगभग 89 प्रतिशत बढ़कर 1,540.9 करोड़ रुपए हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 815.3 करोड़ रुपए थी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News