नए टर्मिनल के बाद हर साल 80 लाख यात्रियों को सेवा देने लगेगा पटना हवाईअड्डा: पुरी

punjabkesari.in Thursday, Sep 24, 2020 - 08:19 PM (IST)

नई दिल्लीः नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बृहस्पतिवार को कहा कि नया टर्मिनल बनने के बाद पटना हवाईअड्डा हर साल 80 लाख यात्रियों को सेवा प्रदान करने में सक्षम हो जाएगा। अभी पटना हवाईअड्डे की क्षमता सालाना 45.3 लाख यात्रियों को संभालने की है।मंत्री ने कहा कि पटना में बिहटा हवाईअड्डा शहर का दूसरा वाणिज्यिक हवाईअड्डा होगा। वहां नया सिविल एनक्लेव बनाया जा रहा है, जो सालाना 50 लाख यात्रियों को संभालने में सक्षम होगा।
PunjabKesari
बिहटा हवाईअड्डा पटना के मौजूदा एकमात्र वाणिज्यिक हवाईअड्डा ‘लोक नायक जय प्रकाश नारायण (एलएनजेपी) हवाई अड्डे' से लगभग 27 किमी दूर है और अभी भारतीय वायु सेना के बेस के रूप में काम करता है। पुरी ने ट्वीट किया, ‘‘पटना में एलएनजेपी हवाई अड्डा, जो वर्तमान में प्रति वर्ष 45.3 लाख यात्रियों को संभालता है, आगे उन्नयन और विस्तार के लिये पूरी तरह तैयार है। पटना में अत्याधुनिक तकनीक और सुविधाओं के साथ 1200 करोड़ रुपये के निवेश से नये टर्मिनल का निर्माण किया जा रहा है। इससे एलएनजेपी हवाई अड्डा प्रतिवर्ष 80 लाख यात्रियों को संभाल सकेगा। एलएनजेपी हवाई अड्डा भारत में सबसे तेजी से बढ़ते हवाई अड्डों में से एक है।'' 

एक अन्य ट्वीट में पुरी ने कहा, "बिहटा हवाई अड्डे पर एएआई द्वारा प्रति वर्ष 50 लाख यात्रियों को संभालने की क्षमता के साथ 981 करोड़ की लागत से एक नया सिविल एन्क्लेव विकसित किया जाना है।" उन्होंने कहा, "राज्य सरकार ने पहले ही 108 एकड़ जमीन एएआई को सौंप दी है। यह पटना के दूसरे हवाई अड्डे के रूप में काम करेगा।" पुरी ने यह भी कहा कि छठ पर्व से काफी पहले नवंबर की शुरुआत से दरभंगा हवाई अड्डे पर उड़ानें शुरू होंगी। उन्होंने कहा कि एएआई द्वारा 90 करोड़ रुपये की लागत से दरभंगा हवाई अड्डे पर एक टर्मिनल भवन के साथ एक नया सिविल एन्क्लेव भी बनाया जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News