सेमीकंडक्टर की कमी से नवंबर में यात्री वाहनों की बिक्री 19% घटी: सियाम

punjabkesari.in Friday, Dec 10, 2021 - 03:00 PM (IST)

नई दिल्लीः वाहन उद्योग के संगठन सियाम ने शुक्रवार को कहा कि देश में यात्री वाहनों की थोक बिक्री में नवंबर में 19 प्रतिशत की गिरावट आई है क्योंकि सेमीकंडक्टर की कमी से वाहन उत्पादन और डीलर भागीदारों को वाहनों की आपूर्ति प्रभावित हो रही है। पिछले महीने यात्री वाहनों (पीवी) की थोक बिक्री 2,15,626 इकाई थी, जो नवंबर 2020 की 2,64,898 इकाई से 19 प्रतिशत कम है। इसी तरह, दोपहिया वाहनों की कुल थोक बिक्री पिछले महीने 34 प्रतिशत घटकर 10,50,616 इकाई रह गयी जो एक साल पहले इसी अवधि में 16,00,379 इकाई थी। 

नवंबर 2021 में तिपहिया वाहनों की थोक बिक्री 22,471 इकाई रही, जो एक साल पहले इसी महीने की 24,071 इकाई से सात प्रतिशत कम है। पिछले महीने सभी श्रेणियों में वाहनों की कुल बिक्री एक साल पहले की समान अवधि की 18,89,348 इकाई से घटकर 12,88,759 इकाई रह गई। 

सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के महानिदेशक राजेश मेनन ने एक बयान में कहा, ‘‘दुनिया भर में सेमीकंडक्टर की कमी के कारण उद्योग को प्रतिकूल स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। त्योहारी सीजन में, उद्योग अपने नुकसान की भरपाई करने की उम्मीद कर रहा था लेकिन नवंबर 2021 के महीने में यात्री वाहनों की बिक्री सात साल में सबसे कम थी, दोपहिया वाहनों की बिक्री 11 साल में सबसे कम और तिपहिया वाहनों की बिक्री 19 साल में सबसे कम थी।''  


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News