ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 24% बढ़ा

punjabkesari.in Wednesday, Oct 23, 2019 - 11:02 AM (IST)

नई दिल्लीः ओरिएंटल बैंक आफ कामर्स (ओबीसी) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 23.5 प्रतिशत बढ़कर 126 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक का शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष 2018-19 की इसी तिमाही में 102 करोड़ रुपए था। आय चालू वित्त वर्ष 2019-20 की जुलाई-सितंबर तिमाही में बैंक की कुल आय 15 प्रतिशत बढ़कर 5,702 करोड़ रुपए रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 4,967 करोड़ रुपए थी। इस दौरान बैंक की शुद्ध ब्याज आय भी 15 प्रतिशत बढ़कर 1,456 करोड़ रुपए हो गई जबकि गैर-ब्याज आय 35 प्रतिशत बढ़कर 824 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। 

ओबीसी की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) 30 सितंबर 2019 को समाप्त तिमाही में घटकर 12.53 प्रतिशत पर आ गई जो सितंबर 2018 को समाप्त तिमाही में 17.24 प्रतिशत थी। बैंक का शुद्ध फंसा कर्ज भी आलोच्य तिमाही में घटकर 5.94 प्रतिशत पर आ गया जो एक साल पहले इसी तिमाही में 10.07 प्रतिशत पर था। आलोच्य तिमाही के दौरान बैंक का फंसे कर्ज के एवज में प्रावधान बढ़कर 1,050 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। एक साल पहले इस मद में किया गया प्रावधान 832 करोड़ रुपए रहा था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News