ओरिएंटल बैंक को 1750 करोड़ का घाटा

punjabkesari.in Wednesday, Nov 08, 2017 - 05:00 PM (IST)

नई दिल्लीः वित्त वर्ष 2018 की दूसरी तिमाही में ओरिएंटल बैंक को 1750 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में ओरिएंटल बैंक को 153.3 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। वित्त वर्ष 2018 की दूसरी तिमाही में ओरिएंटल बैंक की ब्याज आय 4.9 फीसदी घटकर 1251.7 करोड़ रुपए रही है। वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में ओरिएंटल बैंक की ब्याज आय 1315.6 करोड़ रुपये रही थी। तिमाही दर तिमाही आधार पर जुलाई-सितंबर तिमाही में ओरिएंटल बैंक का ग्रॉस एनपीए 14.83 फीसदी से बढ़कर 16.3 फीसदी रहा है। तिमाही दर तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में ओरिएंटल बैंक का नेट एनपीए 9.56 फीसदी से घटकर 9.44 फीसदी रहा है।

रुपये में देखें तो तिमाही दर तिमाही आधार पर जुलाई-सितंबर तिमाही में ओरिएंटल बैंक का ग्रॉस एनपीए 24,409 करोड़ रुपए से बढ़कर 26,432 करोड़ रुपए हो गया है। तिमाही दर तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में ओरिएंटल बैंक का नेट एनपीए 14,809 करोड़ रुपए से बढ़कर 14,129 करोड़ रुपए हो गया है। तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में ओरिएंटल बैंक की प्रोविजनिंग 1469 करोड़ रुपए से बढ़कर 3281 करोड़ रुपए रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News