50-75 रुपए/Kg पहुंचे प्याज के दाम, जल्द ही और कम होंगी कीमतें

punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2019 - 05:27 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली वासियों को प्याज की बढ़ती कीमतों से अब राहत मिलती दिख रही है। दरअसल दिल्ली में स्थानीय उपज की आवक बढ़ने के साथ ही विदेशों से आयात होने के बाद प्याज की थोक कीमतों में सोमवार को कुछ कमी देखने को मिली। प्याज की 24,000 बोरियां आजादपुर मंडी में पहुंची हैं, जिनमें से प्रत्येक बोरी में 55 किलो प्याज है। इसी वजह से पिछले सप्ताह की तुलना में प्याज की कीमतों में कमी आई है।
PunjabKesari
अफगानिस्तान और तुर्की से पहुंच रहा प्याज
आजादपुर मंडी देश की सबसे बड़ी सब्जी मंडी है। घरेलू उपज के अलावा सोमवार को लगभग 200 टन आयातित प्याज भी मंडी में पहुंची है। सोमवार को मंडी में प्याज के थोक भाव 50 से 75 रुपए प्रति किलो के बीच रहे। एक सूत्र ने कहा कि पिछले सप्ताह के मुकाबले प्याज की कीमतों में पांच रुपए प्रति किलो तक की कमी आई है। सूत्र ने कहा कि अफगानिस्तान और तुर्की से भी प्याज यहां पहुंचा है। सूत्र ने कहा, ‘पिछले दो दिनों में प्याज के 80 से अधिक ट्रक अफगानिस्तान से आए। सीमावर्ती राज्य पंजाब में बड़ी मात्रा में अफगानी प्याज की आपूर्ति की जा रही है।’
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News