तेल के कुओं की खुदाई के लिए असम में 13,000 करोड़ रुपए का निवेश करेगी ONGC

punjabkesari.in Wednesday, Sep 11, 2019 - 01:54 PM (IST)

गुवाहाटीः ओएनजीसी ने असम में तेल एवं गैस के 220 से अधिक कुओं की खुदाई करने के लिए अगले पांच साल में 13 हजार करोड़ रुपए से अधिक का निवेश करने की बुधवार को घोषणा की। कंपनी ने कहा कि उसने राज्य में खोज तथा उत्पादन की गतिविधियों को विस्तार देने के लिए असम सरकार के साथ एक समझौता किया है।

कंपनी ने कहा कि तेल एवं गैस के 220 से अधिक कुओं की खुदाई के लिए यह निवेश किया जा रहा है। कंपनी ने कहा, ‘‘ओएनजीसी 2022 तक तेल आयात 10 फीसदी कम करने के प्रधानमंत्री के आह्वान तथा पूर्वोत्तर हाइड्रोकार्बन विजन 2030 को ध्यान में रखते हुए अपनी गतिविधियां बढ़ाने पर जोर दे रही है।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News