एक मिस्‍ड कॉल और मिल जाएगा नया LPG कनेक्‍शन, जानें क्या है पूरी प्रक्रिया

punjabkesari.in Tuesday, Aug 10, 2021 - 01:08 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः अब आपको नया कुकिंग गैस कनेक्‍शन लेने के लिए डिस्‍ट्रीब्‍यूटर के ऑफिस के चक्‍कर नहीं काटने पड़ेंगे। सिर्फ एक मिस्ड कॉल देना होगा और आपको नया कनेक्‍शन मिल जाएगा। हालांकि, ये सुविधा अभी सिर्फ इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) से ही एलपीजी कनेक्शन लेने पर मिलेगी। इसके लिए आपको 8454955555 नंबर पर मिस कॉल देनी होगी। अगर आपको गैस सिलेंडर भरवाना है तो भी यही नंबर काम आएगा। आपको अपने रजिस्टर्ड नंबर से बस 8454955555 पर एक मिस कॉल देनी है।

आईओसी के चेयरमैन ने सोमवार को मिसकॉल देकर सिलेंडर भरवाने और नया एलपीजी कनेक्शन लेने की सुविधा शुरू की है। कंपनी ने कहा है कि देश के किसी भी कोने में रहने वाले ग्राहक इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। इसके साथ ही आईओसी ने दरवाजे पर ही एक सिलेंडर वाले प्लान को दो सिलेंडर वाले प्लान में बदलने की भी सुविधा शुरू कर दी है। इस प्‍लान में अगर ग्राहक 14.2 किग्रा का दूसरा सिलेंडर नहीं लेना चाहे तो वह दूसरा सिलेंडर सिर्फ 5 किग्रा का ले सकता है। जनवरी 2021 में कंपनी ने मिस्ड कॉल पर नया कनेक्शन देने या सिलेंडर भरवाने की सुविधा कुछ चुनिंदा शहरों में शुरू की थी। अब 9 अगस्‍त 2021 से यह सेवा पूरे देश के ग्राहकों के लिए शुरू हो गई है।

जानें कैसे बुक करा सकते हैं एलपीजी सिलेंडर

  • अपने रजिस्टर्ड नंबर से 8454955555 पर मिस कॉल दें।
  • भारत बिल पेमेंट सिस्टम (BBPS) के जरिए भी एलपीजी सिलेंडर रिफिल करा सकते हैं।
  • इंडियन ऑयल के ऐप या https://cx.indianoil.in के जरिए भी बुकिंग होती है।
  • कस्टमर्स 7588888824 पर वॉट्सऐप मेसेज के जरिए सिलेंडर भरवा सकते हैं।
  • इसके अलावा 7718955555 पर एसएमएस या आईवीआरएस करके भी बुकिंग कर सकते हैं।
  • अमेजन और पेटीएम के जरिए भी सिलेंडर भरवाया जा सकता है।
     

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News