छोटे खुदरा विक्रेताओं को आधुनिक तरीकों से ग्राहकों की सेवा करने में मदद करेगा ओएनडीसी: गोयल
punjabkesari.in Saturday, Mar 19, 2022 - 02:38 PM (IST)

नई दिल्लीः केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को कहा कि डिजिटल व्यापार के लिए खुला नेटवर्क (ओएनडीसी) छोटे खुदरा विक्रेताओं को आधुनिक तरीकों से ग्राहकों की सेवा करने में मदद करेगा। उन्होंने कहा यह सुविधा छोटे खुदरा विक्रेताओं को बड़ी कंपनियों के साथ काम करने का समान अवसर भी प्रदान करेगा।
गोयल ने एक उद्यमिता शिखर सम्मेलन में कहा कि भारत डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे के निर्माण में दुनिया का नेतृत्व कर रहा है। ओएनडीसी दरअसल यूपीआई भुगतान सुविधा की तरह ई-कॉमर्स क्षेत्र के लिए एक सुविधा है। यह खरीदारों और विक्रेताओं को एक खुले नेटवर्क के जरिए डिजिटल रूप से किसी भी ऐप या मंच पर लेनदेन करने में सक्षम बनाएगा।
केंद्रीय मंत्री ने कहा, "ओएनडीसी की टीम ई-कॉमर्स को लोकतांत्रिक बनाने के लिए काम कर रही है ताकि पूरे देश में लाखों छोटे-छोटे स्टोर और छोटे खुदरा विक्रेता बंद न हो जाएं, जैसा हमने पश्चिमी देशों में देखा है।"
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
राष्ट्रपति चुनाव की कानूनी योजना की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर विचार से न्यायालय का इनकार

Recommended News

करतारपुर गलियारा धार्मिक स्वतंत्रता के प्रति पाकिस्तान की अटूट प्रतिबद्धता की अभिव्यक्ति : बाजवा

करतारपुर गलियारा धार्मिक स्वतंत्रता के प्रति पाकिस्तान की प्रतिबद्धता को दिखाता है: बाजवा

पहली तिमाही में अमेरिकी अर्थव्यवस्था में 1.6 प्रतिशत की गिरावट

फिटनेस ऐप फिटमिंट ने जनरल कैटालिस्ट, अन्य निेवेशकों से 16 लाख डॉलर जुटाए