ओम बिरला ने कृषि क्षेत्र के विकास के लिए और अधिक प्रयास का आह्वान किया

punjabkesari.in Thursday, Jan 07, 2021 - 03:37 PM (IST)

नई दिल्लीः लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुवार को कहा कि देश में कृषि क्षेत्र के विकास और कृषि आधारित परियोजनाओं की स्थापना के लिए और अधिक प्रयास किए जाने चाहिए। उन्होंने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) द्वारा यहां आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि कृषि आधारित परियोजनाओं में वृद्धि से ग्रामीण क्षेत्रों से शहरी क्षेत्रों में लोगों का विस्थापन कम करने में मदद मिलेगी। 

बिरला ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के चलते पैदा हुई चुनौतियों के बीच ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत रही। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था और किसानों के काम ने यह सुनिश्चित करने में मदद की कि देश की अर्थव्यवस्था ध्वस्त न हो। उन्होंने कहा कि देश के कृषि क्षेत्र को विकसित करने के लिए खाद्य प्रसंस्करण और मूल्यवर्धन जैसे क्षेत्रों में काम करने की जरूरत है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News