लगातार दूसरे दिन तेल की कीमतों में आया उछाल, 90 रुपए के पार पहुंचा पेट्रोल

punjabkesari.in Thursday, Jan 07, 2021 - 10:43 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः पेट्रोल डीजल के दाम एक बार फिर से बढ़ने शुरू हो गए हैं। गुरुवार को लगातार दूसरे दिन तेल की कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई है। आज डीजल की कीमत में 26 से 29 पैसे तक बढ़ोतरी हुई। पेट्रोल के दाम 21 पैसे से 24 पैसे तक बढ़ गए। कल दोनों ईंधनों के दामों में लगातार 29 दिन की स्थिरता के बाद तेजी आई थी। 

तेल विपणन क्षेत्र की अग्रणी विपणन कंपनी इंडियन आयल के अनुसार दिल्ली में आज पेट्रोल का दाम 23 पैसे बढ़कर 84.20 रुपए प्रति लीटर और डीजल 26 पैसे महंगा होकर 74.38 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया। 

यह भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हो सकती है रिकॉर्ड बढ़ोतरी! कच्चे तेल के भाव में बड़ी तेजी

यहां चेक करें अपने शहर के पेट्रोल-डीजल का भाव

  • मुंबई में पेट्रोल 90.83 रुपए और डीजल 81.07 रुपए प्रति लीटर है
  • कोलकाता में पेट्रोल 85.68 रुपए और डीजल 77.97 रुपए प्रति लीटर है
  • चेन्नई में पेट्रोल 86.96 रुपए और डीजल 79.72 रुपए प्रति लीटर है
  • बैंगलूरु में पेट्रोल 87.04 रुपए और डीजल 78.87 रुपए प्रति लीटर है
  • नोएडा में पेट्रोल 84.06 रुपए और डीजल 74.82 रुपए प्रति लीटर है
  • गुरुग्राम में पेट्रोल 82.39 रुपए और डीजल 74.97 रुपए प्रति लीटर है
  • लखनऊ में पेट्रोल 83.98 रुपए और डीजल 74.74 रुपए प्रति लीटर है
  • पटना में पेट्रोल 86.75 रुपए और डीजल 79.51 रुपए प्रति लीटर है

यह भी पढ़ें- टॉप-10 अमीरों की सूची से बाहर हुए मुकेश अंबानी, चीनी बिजनेसमैन ने छीना एशिया के सबसे बड़े रईस का ताज

पेट्रोल-डीजल के नए रेट्स ऐसे करें चेक
देश की तीनों ऑयल मार्केटिंग कंपनी HPCL, BPCL और IOC आप सुबह 6 बजे के बाद पेट्रोल-डीज़ल के नए रेट जारी करती है। नए रेट्स के लिए आप वेबसाइट पर जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, मोबाइल फोन पर SMS के जरिए भी रेट चेक कर सकते है। आप 92249 92249 नंबर पर SMS भेजकर भी पेट्रोल-डीजल के भाव के बारे में पता कर सकते हैं। आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना पड़ेगा। अगर आप दिल्ली में हैं और मैसेज के जरिए पेट्रोल-डीजल का भाव जानना चाहते हैं तो आपको RSP 102072 लिखकर 92249 92249 पर भेजना होगा।

यह भी पढ़ें- AGR फीस कैलकुलेशन में गलती का आरोप लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट पहुंचा एयरटेल

कच्चे तेल में हुई बढ़ोत्तरी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाल के दिनों में कच्चे तेल में मजबूती का रुख देखा गया है। लंदन के ब्रेंट क्रूड का रेट 53.89 डॉलर प्रति बैरल तक चला गया है, जबकि अमेरिकी WTI क्रूड का रेट भी 50 डॉलर से ऊपर है। घरेलु बाजार में पेट्रोल की बात करें तो पिछले साल दूसरी छमाही में पेट्रोल के दाम खूब बढ़े थे। उस समय अगस्त के दूसरे पखवाड़े की शुरूआत से ही पेट्रोल की कीमतों में बढ़त का सिलसिला शुरू हुआ तो इसमें एक सितंबर तक तेजी जारी रही। इसके बाद कई बार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी या बढ़त होती रही लेकिन गत 8 दिसंबर से ही इसमें शांति ही थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News