तेल की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर, महाराष्ट्र में 100 रुपए के पार पहुंचा पेट्रोल

punjabkesari.in Monday, May 10, 2021 - 11:32 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः पेट्रोल और डीजल की कीमतें एक सप्ताह में पांचवीं बढ़ोतरी के साथ ही सोमवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं, जिसके बाद राजस्थान और मध्य प्रदेश के साथ ही महाराष्ट्र में भी पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर के स्तर को पार कर गया। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों द्वारा जारी मूल्य अधिसूचना के मुताबिक पेट्रोल की कीमत 26 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमत 33 पैसे प्रति लीटर बढ़ी।

सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने पश्चिम बंगाल सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के दौरान 18 दिनों तक कीमतों की समीक्षा नहीं की और चार मई से समीक्षा दोबारा शुरू की गई। तब से यह कीमतों में पांचवी बढ़ोतरी है। इस बढ़ोतरी के साथ ही पेट्रोल और डीजल की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई हैं। दिल्ली में पेट्रोल अब 91.53 रुपए प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है, जबकि डीजल की कीमत 82.06 रुपए प्रति लीटर है। 

महाराष्ट्र के परभणी में सोमवार को पेट्रोल की कीमत 100.20 रुपए प्रति लीटर थी। इससे पहले मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर का आंकड़ा पार कर चुका है। वैट और मालभाड़े जैसे स्थानीय करों के आधार पर ईंधन की कीमतें प्रत्येक राज्य में अलग-अलग होती हैं। पिछले एक सप्ताह में पांच बढ़ोतरी के साथ पेट्रोल की कीमत में 1.14 रुपए प्रति लीटर और डीजल में 1.33 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। 

देश के 4 महानगरों में पेट्रोल-डीजल के भाव

  • दिल्ली में पेट्रोल का भाव 91.53 रुपए प्रति लीटर और डीजल का भाव 82.06 रुपए प्रति लीटर है
  • मुंबई में पेट्रोल 97.86 रुपए प्रति लीटर और डीजल 89.17 रुपए प्रति लीटर है
  • कोलकाता में पेट्रोल 91.66 रुपए प्रति लीटर और डीजल 84.90 रुपए प्रति लीटर है।
  • चेन्नई में पेट्रोल 93.38 रुपए प्रति लीटर और डीजल 86.96 रुपए प्रति लीटर है

इस तरह चेक करें अपने शहर का रेट्स
आप SMS के जरिए पेट्रोल डीजल की कीमत का पता लगा सकते हैं। पेट्रोल डीजल की कीमतें रोजाना सुबह 6 बजे अपडेट हो जाती हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक आपको RSP के साथ अपने शहर का कोड टाइप कर 9224992249 नंबर पर SMS भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग होता है। ये आप आईओसीएल की वेबसाइट से देख सकते हैं। वहीं BPCL कस्टमर RSP लिखकर 9223112222 और एचपीसीएल कस्टमर HPPrice लिखकर 9222201122 मैसेज भेजकर अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News