NTPC को मिला बांग्लादेश से 300 मेगावाट बिजली आपूर्ति का ठेका

punjabkesari.in Tuesday, Feb 13, 2018 - 06:09 PM (IST)

नई दिल्लीः देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी ने बांग्लादेश को 15 वर्ष तक 300 मेगावाट विद्युत आपूर्ति का ठेका हासिल किया है।  बांग्लादेश पावर डेवलपमेंट बोर्ड (बी.पी.डी.बी.) ने भारत से अल्प अवधि (एक जून 2018 से 31 दिसंबर 2019) तथा दीर्घावधि (एक जनवरी 2020 से 31 मई 2033) के लिए 500 मेगावाट बिजली की आपूर्ति को लेकर निविदाएं आमंत्रित की थीं।

इनके आधार पर एन.टी.पी.सी. विद्युत व्यापार निगम (एन.वी.वी.एन.), अडाणी ग्रुप, पी.टी.सी. तथा सिंगापुर की सेंबकार्प ने बोली लगाई जिसकी अंतिम तारीख 11 जनवरी थी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि 11 फरवरी को खुली वित्तीय बोलियों के आधार पर एनटीपीसी लि. की पूर्ण अनुषंगी एनवीवीएन 300 मेगावाट बिजली की अल्पकाल और दीर्घकाल दोनों में आपूर्ति के लिए सफल बोलीदाता के रूप में उभरी।

एनटीपीसी ने कहा कि भारत और बांग्लादेश के बीच 500 मेगावाट ‘एचवीडीसी (हाई-वोल्टेड डायरेक्ट करंट) इंटर- कनेक्शन’ परियोजना के चालू होने के बाद बिजली की आपूॢत जून 2018 से शुरू होने की संभावना है।  भारत फिलहाल 600 मेगावाट बिजली बांग्लादेश को निर्यात कर रहा है।   
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News