एनपीसीआई ने व्हाट्सऐप यूपीआई पेमेंट सुविधा से 6 करोड़ और उपयोगकर्ताओं को जोड़ने की दी अनुमति

punjabkesari.in Thursday, Apr 14, 2022 - 01:33 AM (IST)

नई दिल्लीः देश के भुगतान प्राधिकरण निकाय ने बुधवार को व्हाट्सऐप यूपीआई पेमेंट सुविधा से 6 करोड़ और उपयोगकर्ताओं को जोड़ने की अनुमति दे दी। इसके साथ ही ये व्हाट्सऐप उपयोगकर्ता ऐप के जरिए पैसे का लेनदेन कर सकेंगे।'

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया' (एनपीसीआई) ने निर्णय की घोषणा करते हुए कहा, ''इस मंजूरी के साथ ही, व्हाट्सऐप अपने 10 करोड़ उपयोगकर्ताओं के लिए इस सेवा का विस्तार कर सकेगा।''यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) डिजिटल मोड के जरिए खुदरा भुगतान का एक तरीका है। एनपीसीआई भारत में खुदरा भुगतान एवं निपटान प्रणाली के संचालन के लिए एक संगठन है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News