अब सोशल मीडिया पर डालोगें लग्जरी आइटम की फोटो, तो मिलेगा नोटिस

punjabkesari.in Sunday, Sep 10, 2017 - 03:38 PM (IST)

नई दिल्लीः ब्लैकमनी पर नजर रखने के लिए अब सरकार आपके सोशल नेटवर्किंग साइट पर भी नजर रख रही है फेसबुक या इंस्टाग्राम जैसे सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर अपनी नई कार या इस तरह किसी लग्जरी आइटम की फोटो शेयर करना आपके लिए मुसीबत बन सकता है। ऐसा करके आप इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की नजरों में आ सकते हैं। आपसे इनके बारे में पूछताछ भी की जा सकती है और डिटेल ली जा सकती है। 

अगले महीने लांच होगा प्रोजेक्ट इनसाइट
इसे प्रोजेक्ट इनसाइट का नाम दिया गया है, जिसे अगले महीने लांच किया जा सकता है।  प्रोजेक्ट इन साइट के जरिए सरकार यह पता लगाना चाहती है कि आपने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में आय का जो ब्यौरा दिया है, वह सही है या नहीं, आपके खर्च के तरीके से मेल खाता है या नहीं। इसी वजह से सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है। मसलन आपके किसी लग्जरी कार, लग्जरी में आने वाली घड़ी या ऐसे किसी दूसरे प्रोडक्ट के साथ अपनी फोटो शेयर की तो आपसे पूछा जा सकता है कि इसे खरीदने के लिए आपने किस तरह से पैसे जुटाए। अगर सरकार को लगा कि ये आइटम आपकी घोषित आय से मेल नहीं खाते तो इस बारे में आपसे पूरी डिटेल ली जा सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News