अब ATM में नहीं मिलेंगे 2000 रुपए के नोट!

punjabkesari.in Wednesday, Feb 26, 2020 - 11:07 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः बैंकिंग प्रणाली से 2,000 रुपए के नोट वापस लेने के लिए गतिविधियां तेज हो गई हैं। इसके लिए देश के 2.40 लाख एटीएम में आवश्यक बदलाव हो रहा है। इन एटीएम में 2,000 रुपए की जगह 500 रुपए के नोट डालने के लिए यह तकनीकी फेरबदल किया जा रहा है। एटीएम के चार खानों (कैसेट) में से तीन में 500 रुपए के नोट भरे जाएंगे और चौथे खाने में 100 और 200 रुपए के नोट होंगे। कई एटीएम में 2,000 रुपए के नोट वाले कैसेट पहले ही बदले जा चुके हैं। बैंक अब पहले की तरह एटीएम में 2,000 रुपए के नोट नहीं डाल रहे हैं और इन्हें धीरे-धीरे भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को लौटाया जा रहा है। 

PunjabKesari

आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष में 2017 में बैंकिंग प्रणाली में कुल नोटों में 2,000 रुपए के नोट की हिस्सेदारी 50.2 प्रतिशत थी लेकिन 2019 में 500 रुपए के नोट की मात्रा बढ़ गई और यह 51 प्रतिशत हो गई। बैंक, एटीएम लगाने वाली और कैश लॉजिस्टिक फर्म (सीएलएफ) के कई सूत्रों ने बताया कि ये बदलाव धीरे-धीरे हो रहे हैं, इसलिए उपभोक्ताओं को घबराने की जरूरत नहीं है। सीएलएफ के मुख्य कार्याधिकारी ने कहा, '2,000 रुपए के नोट को बंद करने जैसी कोई बात नहीं है, बस इन्हें धीरे-धीरे हटाया जा रहा है। इन दिनों 500 रुपए के नोट अधिक दिख रहे हैं।' 

PunjabKesari

बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि नोटबंदी के बाद अर्थव्यवस्था में तत्काल नकदी डालने के लिए 2,000 रुपए के नोट लाए गए थे। एटीएम में आवश्यक बदलाव की रफ्तार इंजीनियरों और उन्हें एक एटीएम से दूसरे एटीएम तक पहुंचने में लगने वाले समय पर निर्भर करेगा। एक एटीएम दुरुस्त करने में तकरीबन 30 मिनट लगते हैं। 

PunjabKesari

एटीएम के परिचालन में बदलाव का तत्काल परिणाम यह होगा कि बैंक और व्हाइट-लेबल एटीएम (गैर-बैंकिंग इकाई द्वारा नियंत्रित एवं संचालित एटीएम) लगाने वाले अदला-बदली (इस समय प्रत्येक अदला-बदली पर 15 रुपए लगते हैं) के जरिए अधिक कमाई करेंगे। 2,000 रुपए के नोट हटाए जाने से ग्राहकों को बार-बार रकम निकालनी पड़ सकती है। हालांकि बताया गया है कि ग्राहक औसतन एक बार में 3,600 रुपए की निकासी करते हैं और एक बार में 10,000 रुपए तक की निकासी अपवाद होता था। सूत्रों के अनुसार इन एटीएम में नकदी डालने में आने वाला खर्च जरूर बढ़ जाएगा क्योंकि नोट ले जाने वाली गाडिय़ों को अधिक चक्कर लगाने होंगे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News