ऑटो सेक्टर में नहीं है कोई मंदी, सरकार से राहत पैकेज पाना चाहती है इंडस्ट्रीः CAIT

punjabkesari.in Tuesday, Sep 17, 2019 - 04:23 PM (IST)

नई दिल्लीः कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने मंगलवार को कहा कि घरेलू ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में कोई मंदी नहीं है और इंडस्ट्री सरकार से पैकेज पाने के लिए केवल रोना रो रही हैं। ऑटो इंडस्ट्री में हाई जीएसटी (गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स) दरों, कृषि संकट, स्थिर मजदूरी और नकदी में कमी जैसी कई वजह बिक्री में गिरावट का कारण रही हैं।

PunjabKesari

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के जनरल सेक्रेटरी प्रवीण खंडेलवाल ने मंगलवार को बड़ा बयान देते हुए कहा कि घरेलू ऑटोमोबाइल सेक्टर में कोई मंदी नहीं है। ऑटो इंडस्ट्री केवल सरकार से पैकेज पाने के लिए ये रोना रो रही है। नए व्हीकल लॉन्च का एक उदाहरण देते हुए, उन्होंने कहा कि कंपनियों को भारी संख्या में बुकिंग मिली है, जो क्षेत्र में किसी भी मंदी को दर्शाती नहीं हैं। हाल ही में अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी ग्लोबल ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा घोषित फेस्टिवल सेल्स की बिक्री के बारे में बात करते हुए, खंडेलवाल ने इन मेगा बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के लिए सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग की।

PunjabKesari

उन्होंने दावा किया कि ऐसी कंपनियां ई-कॉमर्स सेक्टर में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) के नियमों का उल्लंघन कर रही हैं। उन्होंने आगे कहा कि अगर सरकार कार्रवाई नहीं करती है तो हम कोर्ट अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि इन ई-कॉमर्स कंपनियों को केवल बी 2 बी बिजनेस करने की अनुमति है लेकिन वे बड़े विज्ञापन अभियान में शामिल हैं। ये कंपनियां व्यापार नहीं कर रही हैं, यह मूल्यांकन का बिजनेस है। उन्हें पिछले 5 सालों में टॉप 10 वेंडर्स की जानकारी देनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि भारत में ब्याज दरें अधिक हैं और ग्लोबल कंपनियों को सस्ती दरों पर लोन मिलता है।

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News