PoI मामले में एयरटेल, वोडा आइडिया को राहत नहीं, TDSAT ने याचिका पर स्टे देने से किया इंकार

punjabkesari.in Tuesday, Oct 12, 2021 - 02:22 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः प्वाइंट ऑफ इंटरकनेक्ट (PoI) मामले में देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में से एक एयरटेल और वोडाफोन को राहत नहीं मिली है। दूरसंचार विवाद निपटान और अपीलीय न्यायाधिकरण (टीडीसैट) ने इनकी याचिका पर स्टे देने ने इंकार कर दिया है। हालांकि मामले की अगली सुनवाई के लिए 26 अक्टूबर की तारीख तय की है।

इस मामले पर डॉट ने एयरटेल और वोडा आइडिया पर पेनाल्टी लगाई थी। जिसमें डॉट ने एयरटेल पर 1050 करोड़ रुपए की पेनाल्टी और वोडा आइडिया पर 2000 करोड़ रुपए की पेनाल्टी लगाई थी। कंपनियों को 21 अक्टूबर तक पेनाल्टी की रकम चुकानी है जिसके लिए कंपनियों ने TDSAT में स्टे की गुहार लगाई थी परंतु TDSAT ने कंपनियों को पेनाल्टी की रकम चुकाने के मामले पर स्थगन नहीं दिया हालांकि डॉट का कहना है कि अगली सुनवाई तक कंपनियों की बैंक गारंटी जब्त नहीं होगी।

कंपनियों को 3 हफ्ते के अंदर पेनाल्टी चुकाने का आदेश दिया गया था जिसको लेकर कंपनियों ने TDSAT में याचिका दायर की थी। इस याचिका पर आज सुनवाई हुई जिसमें कंपनियों को राहत नहीं मिली है। सुनवाई के दौरान दूरसंचार विभाग ने बताया कि उन्हें कंपनियों की तरफ से जारी नोटिस की कॉपी अभी नहीं मिली है लिहाजा इस मामले में उन्हें अपना जवाब देने के लिए वक्त चाहिए। इसलिए अगली सुनवाई 26 अक्टूबर के लिए तय की गई जिसमें दूरसंचार विभाग ने ये भरोसा जताया है अगली सुनवाई तक वह कंपनियों की बैंक गारंटी को जब्त नहीं करेगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News