पशुओं से होने वाले नुकसान को कृषि बीमा योजना के तहत लाने का कोई नहीं प्रस्ताव: सरकार

punjabkesari.in Tuesday, Jan 02, 2018 - 02:05 PM (IST)

नई दिल्लीः सरकार ने आज कहा कि पशुओं द्वारा फसलों को होने वाले नुकसान को कृषि बीमा योजना के तहत लाने का कोई भी प्रस्ताव फिलहाल विचाराधीन नहीं है।  लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान आज भाजपा के नारायण भाई कछाडिय़ा ने सूअरों और नीलगायों द्वारा फसलों को नुकसान पहुंचाए जाने को लेकर सवाल किया और पूछा कि क्या इस तरह के नुकसान को कृषि बीमा योजना के तहत नहीं लाया जा सकता?  

इसके जवाब में कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा कि कृषि बीमा योजना के तहत प्राकृतिक आपदाओं को लेकर भुगतान किया जाता है और पशुओं द्वारा नुकसान को इस योजना के तहत लाने का कोई प्रस्ताव नहीं है।  इस पर सत्तापक्ष के कुछ सदस्यों ने कहा कि इसे कृषि बीमा योजना के तहत लाया जाना चाहिए।  गुजरात में कपास की पैदावार में कमी के संदर्भ में कृषि मंत्री ने कहा कि इस वर्ष भी पिछले साल के बराबर पैदावार होने की संभावना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News