NIIT का पहली तिमाही मुनाफा 1090 करोड़ रुपए, बोर्ड ने 335 करोड़ रुपए पुनर्खरीद को दी मंजूरी

punjabkesari.in Saturday, Aug 10, 2019 - 05:43 PM (IST)

नई दिल्लीः कौशल विकास से जुड़ी कंपनी एनआईआईटी लिमिटेड का एकीकृत आधार पर शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 1,090.4 करोड़ रुपए रहा। कंपनी के निदेशक मंडल ने 335 करोड़ रुपए के शेयरों की पुनर्खरीद को मंजूरी दे दी है। आलोच्य तिमाही में कंपनी की शुद्ध आय दो प्रतिशत घटकर 210.30 करोड़ रुपए रह गई। पिछले साल अप्रैल-जून तिमाही में यह आंकड़ा 214.3 करोड़ रुपए रहा था। एनआईआईटी लिमिटेड को 2018 में अप्रैल-जून तिमाही में 17.9 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था। 

कंपनी ने कहा है कि एनआईआईटी टेक्नोलॉजीज में एनआईआईटी लिमिटेड की 30 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री से हुई एकमुश्त आय से जून, 2019 में कंपनी के शुद्ध लाभ में यह भारी उछाल दर्ज किया गया। इस साल अप्रैल में बेरिंग प्राइवेट इक्विटी एशिया ने एनआईआईटी लिमिटेड से एनआईआईटी टेक्नोलॉजीज में उसकी 30 प्रतिशत की हिस्सेदारी खरीदी थी। इस सौदे से एनआईआईटी लिमिटेड को 2,020.4 करोड़ रुपए हासिल हुए। कंपनी ने इस धन राशि के इस्तेमाल की सिफारिश के लिए एक समिति का गठन किया था। 

कंपनी निदेशक मंडल ने शेयरधारकों के 2.68 करोड़ इक्विटी शेयरों को 125 रुपए प्रति शेयर की दर से पुनर्खरीद को मंजूरी दे दी है। एनआईआईटी के वाइस चेयरमैन और प्रबंध निदेशक विजय के थडानी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि पुनर्खरीद की प्रक्रिया इस साल दिसंबर तक पूरी हो जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News