शेयर बाजार में कमजोरी, 188 अंक गिरकर बंद हुआ सेंसेक्स

punjabkesari.in Tuesday, Jan 28, 2020 - 04:03 PM (IST)

बिजनेस डेस्क: सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार गिरावट पर बंद हुआ। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स जहां 188.26 अंक लुढ़ककर 40,966.86 अंक पर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी 63.20 अंक घटकर 12,055.80 अंक पर बंद हुआ है। 

PunjabKesari

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स में शुरूआती कारोबार 200 अंक का उतार-चढ़ाव आया। बाद में यह 97.09 अंक यानी 0.24 प्रतिशत की तेजी के साथ 41,252.21 अंक पर पहुंच गया। इसी प्रकार, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 29.20 अंक यानी 0.24 प्रतिशत मजबूत होकर 12,148.20 अंक पर रहा। सेंसेक्स के शेयरों में एचडीएफसी में सर्वाधिक 2 प्रतिशत की तेजी आयी। 

PunjabKesari

कंपनी का लाभ दिसंबर 2019 को समाप्त तिमाही में करीब चार गुना बढ़कर 8,372.5 करोड़ पहुंचने की खबर से इसके शेयर में तेजी आयी। इसके अलावा हीरो मोटो कार्प, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, सन फार्मा, एसबीआई, बजाज आटो और एचडीएफसी बैंक भी लाभ में कारोबार कर रहे है।। वहीं पावर ग्रिड, नेस्ले इंडिया, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, एनटीपीसी और एचयूएल में शुरूआती कारोबार में गिरावट रही।

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News