शेयर बाजार ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, निफ्टी पहली बार 9400 के पार बंद

punjabkesari.in Wednesday, May 10, 2017 - 04:44 PM (IST)

नई दिल्लीः मानसून को लेकर मिले पॉजिटिव संकेतों की मदद से स्टॉक मार्कीट आज अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी पहली बार 9400 के स्तर के ऊपर गया। कारोबार को अंत में आज सैंसेक्स 314.92 अंक यानि 1.05 फीसदी बढ़कर 30,248.17 पर और निफ्टी 90.45 अंक यानि 0.97 फीसदी बढ़कर 9,407.30 पर क्लोज हुआ। 

मिडकैप और स्मॉलकैप अच्छी खरीदारी 
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली है। बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 0.9 फीसदी तक बढ़त हुई  है, तो निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.6 फीसदी की बढ़त के साथ 18,357 के रिकॉर्ड स्तर पहुंचा। बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.75 फीसदी मजबूती रही। 


मेटल इंडेक्स में तेजी 
एफ.एम.सी.जी.,फार्मा, ऑटो, मेटल,पावर,कैपिटल गुड्स,कंज्यूमर ड्युरेबल्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी का माहौल दिखा है। बैंक निफ्टी 0.5 फीसदी बढ़कर 22,830 के स्तर पर पहुंचा। निफ्टी के एफ.एम.सी.जी. इंडेक्स में 1.8 फीसदी,फार्मा इंडेक्स में 1.1 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 1.5 फीसदी और मेटल इंडेक्स में 0.8 फीसदी की तेजी आई है।

इन कारणों से शेयर बाजार में हुई बढोतरी
- स्टॉक मार्कीट में रिकॉर्ड तेजी घरेलू संकेतों और ग्लोबल मार्कीट की वजह से देखने को मिली है। वेदर डिपार्टमैंट ने आज मानसून को लेकर अपने पिछले अनुमानों में सुधार का एेलान किया है जिसके मुताबिक मानसून की बारिश नॉर्मल का 100% रह सकती है,इससे पहले 96% बारिश का अनुमान दिया गया था। मानसून की तारीख करीब आने के साथ बारिश के अनुमानों में बढ़ोतरी को मार्कीट ने डोमेस्टिक इकोनॉमी के लिए पॉजिटिव संकेत माना है।  
- महंगाई दर के कंट्रोल में रहने से कंपनियों की कॉस्ट से लेकर इंटरेस्ट रेट्स में आने वाले समय में नरमी की उम्मीदें बढ़ गई हैं। इससे मार्कीट खास तौर पर एफ.एम.सी.जी. सेक्टर के स्टॉक्स में तेजी देखने को मिली है। 
- एशियाई बाजारों में मजबूती से भी घरेलू मार्कीट को सहारा मिला है। पिछले कुछ ट्रेडिंग सेशंस से फॉरेन फंड्स घरेलू स्टॉक मार्केट में बिकवाली कर रहे थे, लेकिन मंगलवार को फॉरेन इन्वेस्टर्स ने घरेलू मार्कीट में नई खरीदारी की। जिसके बाद मार्कीट के लिए सेंटीमेंट्स पॉजिटिव हुए हैं।
- बी.एस.ई. पर लिस्टेड सभी कंपनियों का कुल मार्कीट कैप 126 लाख करोड़ रुपए के ऊपर पहुंच गया है व दोपहर के कारोबार में बी.एस.ई. का कुल मार्कीट कैप 126.34 लाख करोड़ रुपए के स्तर पर पहुंच गया। मई में इससे पहले बी.एस.ई. मार्केट कैप 4 मई को 125.61 लाख करोड़ रुपए के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News