NCLAT ने वीडियोकॉन मामले में दूरसंचार विभाग की याचिका का निपटान किया

punjabkesari.in Wednesday, Jan 12, 2022 - 11:09 AM (IST)

नई दिल्लीः राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) ने मंगलवार को दूरसंचार विभाग द्वारा दायर एक याचिका का निपटान कर दिया। इस याचिका में अनिल अग्रवाल की अगुवाई वाली ट्विन स्टार टेक्नोलॉजीज द्वारा 2,962 करोड़ रुपए में वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज के अधिग्रहण सौदे को चुनौती दी गई थी। 

एनसीएलएटी की दो सदस्यीय पीठ ने कहा कि अपीलीय न्यायाधिकरण पहले ही इसी महीने राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की मुंबई पीठ के आठ जून के आदेश को खारिज कर चुका है। एनसीएलटी की मुंबई पीठ ने ट्विन स्टार की बोली को मंजूरी दी थी। 

अपीलीय न्यायाधिकरण ने मुंबई पीठ के आदेश को खारिज कर इस मामले को ऋणदाताओं की समिति (सीओसी) के पास वापस भेज दिया था। एनसीएलएटी ने कहा कि पांच जनवरी को दिए गए फैसले के मद्देनजर संबंधित पक्षों के वकील इस अपील के निपटान के लिए सहमत हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News