1 महीने में लांच होगा रुपे क्रेडिट कार्ड: NPCI

punjabkesari.in Friday, Jun 16, 2017 - 03:53 PM (IST)

चेन्नईः नैशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने क्रैडिट कार्ड बिजनैस में भी कदम रख दिया है और 'एक महीने में' अपने रुपे क्रैडिट कार्ड की कमर्शल लांचिंग भी कर देगा। इस बात की जानकारी एक टॉप अधिकारी ने दी। एनपीसीआई के चेयरमेन एम बालचंद्रन ने रिपोर्टरों को बताया, 'शायद एक महीने में हम (रुपे क्रैडिट कार्ड की) कर्मशल लांचिंग कर दें।'

बालचंद्रन ने कहा कि एनपीसीआई अभी रुपे डेबिट कार्ड्स ऑफर कर रहा है और इसने 'रुपे क्रेडिट कार्ड' की पायलट लॉन्चिंग के लिए 10 सरकारी और कोऑपरेटिव बैंकों से हाथ मिलाया है। एनपीसीआई ने अप्रैल 2012 में रुपे डेबिट कार्ड लांच किया था।

बालचंद्रन ने कहा, 'हम रुपे कार्ड का क्रेडिट कार्ड वर्जन लांच करने जा रहे हैं। लांच कैंपेन के तहत हमने अलग-अलग 300 से ज्यादा वर्कशॉप कर रहे हैं।' कुछ आंकड़ों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि देश में संचालित 77 करोड़ 50 लाख डेबिट कार्ड्स के मुकाबले क्रैडिट कार्ड्स की संख्या महज ढाई करोड़ है।

उन्होंने कहा कि रुपे क्रेडिट कार्ड को 4 वैरियंट्स में पेश किया जाएगा। इनमें सबसे बड़े वैल्यू के कार्ड पर 10 लाख रुपए तक का इंश्योरेंस ऑफर किया जाएगा। भविष्य के लांचिंग कार्यक्रम पर उन्होंने कहा कि एनपीसीआई 'टैप ऐंड गो' कार्ड लांच करेगा जो कोच्ची मेट्रो में यात्रा के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 जून को कोची मेट्रो प्रॉजेक्ट की शुरूआत करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा, 'हम उसी दिन बेंगलुरु में भी बीएमटीसी (बेंगलुरु मेट्रोपोलिटन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन) के लिए इसी तरह का कार्ड लांच करेंगे।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News