मुकेश अंबानी Birthday: ये आदतें आपको भी बना सकती हैं सफल कारोबारी

punjabkesari.in Friday, Apr 19, 2019 - 02:25 PM (IST)

नई दिल्ली: एशिया की सबसे अमीर शख्सियत मुकेश अंबानी आज 62 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 19 अप्रैल 1957 को हुआ था हाल ही में टाइम मैग्जीन ने उनका नाम 100 सबसे प्रभावशाली लोगों में शामिल किया है। पिता धीरूभाई अंबानी से विरासत में मिले बिजनेस के गुरों से मुकेश अंबानी दिन-ब-दिन सफलता की सीढ़ियां चढ़ रहे हैं। टेलीकॉम इंडस्ट्री में धमाल मचाने वाली उनकी कंपनी रिलायंस जियो ने हाल ही में 30 करोड़ यूजर्स का आंकड़ा पार किया है। आगे पढ़िए मुकेश अंबानी ने किन कारोबारी गुणों को ध्यान में रखकर अपने बिजनेस को आगे बढ़ाया।

कस्टमर इज बॉस
बिजनेस में आपका बॉस आपका ग्राहक होता है। कारोबार में कभी भी ऐसा कदम नहीं उठाना चाहिए जिससे आपके ग्राहक को नुकसान उठाना पड़े। आपको बिजनेस में हमेशा ग्राहकों के हितों को ध्यान में रखकर ही फैसला लेना चाहिए।

अपना लक्ष्य तय करें
बिजनेस में सफलता के लिए जरूरी है कि आप अपना लक्ष्य तय करें। आपको लक्ष्य एकदम स्पष्ट होना चाहिए और उसे हासिल करने के लिए पूरी मेहनत करें। मुकेश अंबानी ने नेसकॉम में भी कहा था कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए लक्ष्य तय करना जरूरी है। बिना लक्ष्य तय किए आप अपने रास्ते से भटक सकते हैं।

नाकामियों से डरे नहीं
जीवन में आने वाली समस्याओं से डरकर भागने की बजाय उनका सामना करना चाहिए। यह जानने की कोशिश करें कि समस्या कहां से शुरू हुई और उसका कारण क्या है। बिजनेस में आने वाली समस्याओं का हल करने पर आपका ध्यान होना चाहिए। आपकी मेहनत कभी बेकार नहीं जाती।

सकारात्मक सोच
जीवन में बिजनेस या फिर नौकरी में सफलता के लिए सबसे जरूरी है सकारात्मक सोच। आप हमेशा पॉजीटिव रहे, पॉजीटिव रहने पर आपकी अप्रोच पॉजीटिव रहेगी और आपको आसानी से सफलता मिलेगी। इसके लिए आपको अपने आस-पास मौजूद लोगों में भी सकारात्मकता फैलानी होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News