Facebook पर सक्रिय सबसे ज्यादा लोग भारत में, अमरीका को भी पछाड़ा

punjabkesari.in Friday, Jul 14, 2017 - 05:18 PM (IST)

नई दिल्लीः पिछले छह महीने में देश में फेसबुक पर सक्रिय लोगों की संख्या 27 प्रतिशत बढ़कर 24 करोड़ 10 लाख के पार पहुंच गई है और अब इस मामले में भारत अमरीका को पछाड़ कर दुनिया में पहले स्थान पर पहुंच गया है।

ये है यूजर्स की संख्या
सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने विज्ञापन दाताओं से साझा की गई एक रिपोर्ट में यह बात कही है। ‘द नेक्स्ट वेब’ ने इस रिपोर्ट के हवाले से कहा है कि गत छह महीने में भारत में फेसबुक पर सक्रिय लोगों की संख्या पांच करोड़ बढ़ी है। उसने बताया कि 13 जुलाई को अमरीका में 24 करोड़ लोग फेसबुक पर सक्रिय थे जबकि भारत में उनकी संख्या 24 करोड़ 10 लाख रही।
PunjabKesari
दुनियाभर में हैं दो खरब यूजर्स
कुछ दिन पहले ही फेसबुक ने घोषणा की थी कि दुनिया भर में उसके सक्रिय यूजर्स की संख्या दो खरब के पार पहुंच चुकी है। इसमें इस साल अब तक दोनों देशों में उसके यूजर्स की संख्या बढ़ी है, लेकिन भारत में इसके बढ़ने की रफ्तार अमरीका की तुलना में दुगुनी है। अमरीका में इस दौरान इनकी संख्या 12 प्रतिशत यानी 2.6 लाख बढ़ी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News