दिवाली से पहले 6 करोड़ नौकरीपेशा लोगों के इस खाते में आएगा ज्यादा पैसा

punjabkesari.in Saturday, Oct 12, 2019 - 06:52 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने दिवाली से ठीक पहले 6 करोड़ लोगों को खास तोहफा देना शुरू कर दिया है। दरअसल, EPFO ने इन 6 करोड़ नौकरीपेशा लोगों के खाते में ब्याज दर भेजना शुरू कर दिया है। कई प्रोविडेंट फंड खाताधारकों के खाते में ईपीएफओ ने वित्त वर्ष 2018-19 के लिए 8.65 फीसदी की दर से ब्याज भेजना शुरू कर दिया है।

ईपीएफ खाताधारकों को कुल रकम देने पर EPFO की खजाने पर करीब 54,000 करोड़ रुपये का बोझ आएगा। बता दें कि मौजूदा समय में ईपीएफओ के पास कुल 11 लाख करोड़ रुपये का फंड है, जिसपर उसे ब्याज देना है। पिछले साल के मुकाबले इस साल इन पीएफ खातों पर 10 आधार ज्यादा की दर से ब्याज दर आएगा। पिछले साल यह ब्याज दर 8.55 फीसदी था।

ऐसे चेक करें पीएफ खाते का बैलेंस
अगर आप भी अपने EPF खाते का बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास 4 तरीके है— EPFO पोर्टल, UMANG ऐप, मिस्ड कॉल और SMS सेवा. पहले दो विकल्प की मदद से आप अपने पीएफ पासबुक (PF Passbook) की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News