बिना पैन कार्ड खोले 1,200 से ज्यादा खाते, आयकर विभाग ने जब्त किए बैंक के 53 करोड़ रुपए

punjabkesari.in Saturday, Nov 06, 2021 - 02:33 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः आयकर विभाग ने महाराष्ट्र के एक शहरी ऋण सहकारी बैंक में जमा 53 करोड़ से अधिक रुपए के लेन-देन पर रोक लगा दी है। विभाग ने यह कदम हाल में मारे गए छापों के दौरान खाते खोलने में ‘‘घोर अनियमितता’’ की बात सामने आने पर उठाया है। केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने शनिवार को यह जानकारी दी।

इसने बताया कि विभाग ने बैंक के मुख्यालयों और इसके अध्यक्ष तथा निदेशक के आवास पर 27 अक्टूबर को छापा मारा था। आधिकारिक बयान में हालांकि यह जानकारी नहीं दी गई कि किस संस्थान पर छापा मारा गया लेकिन सूत्रों ने उसकी पहचान ‘बुल्ढ़ाणा अरबन कोऑपरेटिव क्रेडिट बैंक’ के तौर पर की है।

बैंक खाता खोलने में लापरवाही
बयान में कहा गया, ‘‘कोर बैंकिंग सोल्यूशन्स (सीबीएस) पर बैंक आंकड़ों के विश्लेषण और छापे के दौरान अहम लोगों के बयानों से पता चला है कि बैंक खाते खोलने में घोर अनियमितताएं बरती गईं।’’

बिना पैन के खुला खाता
सीबीडीटी ने बयान में कहा, ‘‘1,200 से अधिक बैंक खाते इस शाखा में बिना पैन कार्ड के खोले गए। इनमें एक साथ खोले गए सात सौ से अधिक ऐसे खातों की पहचान की गई जिनमें 34.10 करोड़ से अधिक नकदी खाते खुलने के सात दिनों के भीतर जमा की गई, खासतौर पर अगस्त 2020 से मई 2021 के बीच।’’

नकदी के स्रोत का पता नहीं
बयान में कहा गया, ‘‘अध्यक्ष, सीएमडी तथा शाखा प्रबंधक नकदी जमा के स्रोतों के बारे में जानकारी नहीं दे सके और उन्होंने स्वीकार किया कि यह बैंक के एक निदेशक के कहने पर किया गया, जो एक नामी स्थानीय कारोबारी है। एकत्रित साक्ष्यों और दर्ज बयानों के आधार पर 53.72 करोड़ की पूरी राशि के लेनदेन पर रोक लगा दी गई है।’’
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News