मिस्त्री ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ दायर की समीक्षा याचिका, कहा- इसमें कई गलतियां

punjabkesari.in Wednesday, Apr 28, 2021 - 11:48 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः शापूरजी पलोंजी समूह ने टाटा समूह के खिलाफ उसके मामले में सुप्रीम कोर्ट के 26 मार्च के फैसले के खिलाफ शीर्ष अदालत में समीक्षा याचिका दायर की है। सुप्रीम कोर्ट ने टाटा समूह के खिलाफ शापूरजी पलोंजी समूह के मामले को खारिज कर दिया था। शापूरजी पलोंजी ने 26 मार्च के कोर्ट के फैसले को कंपनी कानून की बुनियाद के खिलाफ बताते हुए इसे अल्पांश शेयरधारकों के अधिकारों के साथ ज्यादती बताया। 

यह भी पढ़ें- कोरोना के खिलाफ लड़ाई में आगे आईं फेसबुक, एप्पल, गूगल और वीवो, ऐसे कर रहीं मदद

शापूरजी पलोंजी के मिस्त्री का कहना है कि शीर्ष अदालत के फैसले के पीछे जो है वह इतना खराब है कि उसकी समीक्षा की आवश्यकता है। यह फैसला तत्कालीन मुख्य न्यायधीश एस ए बोबडे की अध्यक्षता वाली तीन न्याायधीशों की पीठ ने दिया था। मिस्त्री की समीक्षा याचिका में कहा गया है कि फैसला कंपनी अधिनियम 2013 और संविधान के विपरीत है। क्योंकि इसमें साइरस मिस्त्र को समूह के चेयरमैन पद से हटाने के लिए टाटा समूह द्वारा कंपनी के खुद के संविधान के उल्लंघन का उचित बताया गया है। इस प्रकार कुल मिलाकर यह फैसला अपने आप में विरोधाभासी है। 

यह भी पढ़ें- ADB की चेतवानी- कोविड संक्रमण से बढ़ सकते हैं आर्थिक सुधार के लिए जोखिम

मिस्त्री समूह द्वारा 24 अप्रैल को दायर समीक्षा याचिका में फैसले में हुई गलतियों को ठीक करने का आग्रह किया गया है। इसमें कहा गया है कि यदि इनपर ध्यान नहीं दिया गया तो यह अन्य अल्पांश शेयरधारकों के अधिकारों पर भी प्रभाव डालेगा और यह उन्हें कंपनी कानून के तहत मिली उनकी सुरक्षा को समाप्त कर देगा।

यह भी पढ़ें- सज्जन जिंदल ने कहा- लोगों के जीवन की रक्षा इस्पात उत्पादन से अधिक महत्वपूर्ण


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News