पैट्रोलियम मंत्रालय ने ओ.एन.जी.सी. के क्षेत्रों की निगरानी बढ़ाई

punjabkesari.in Sunday, Jul 16, 2017 - 05:39 PM (IST)

नई दिल्ली: पैट्रोलियम मंत्रालय ने सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओ.एन.जी.सी.) के स्वामित्व वाले तेल एवं गैस क्षेत्रों की निगरानी बढ़ा दी है। इसके पीछे मकसद घरेलू उत्पादन में किसी तरह की गिरावट को रोकना है जिससे 2022 तक आयात पर निर्भरता को 10 प्रतिशत कम करने के लक्ष्य को पाया जा सके।

हाइड्रोकार्बन महानिदेशालय (डी.जी.एच.) ने पिछले कुछ सप्ताह के दौरान ओ.एन.जी.सी. और ऑयल इंडिया लिमिटेड (ओ.आई.एल.) को इस बारे में विशेष निर्देश जारी कर क्षेत्रवार आधार पर दैनिक उत्पादन रिपोर्ट और समय-समय पर भंडारण के प्रबंधन की रिपोर्ट देने को कहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News