सोने-चांदी की कीमतों में मामूली बढ़त

punjabkesari.in Friday, Jan 12, 2018 - 03:03 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक संकेतों के बल पर आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 30 रुपए चमक कर 30,650 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया और चांदी 120 रुपए की उछाल लेकर 39,800 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातुओं में तेजी का रूख बना हुआ है।

इस दौरान सोना हाजिर 0.55 प्रतिशत उछलकर 1329.66 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है। अमरीका सोना वायदा 0.63 फीसदी की उछाल लेकर 1329 डॉलर प्रति औंस बोला गया है।  विश्लेषकों का कहना है कि डॉलर में नरमी के साथ ही कच्चे तेल पर बने दबाव की वजह से पीली धातु में तेजी आई है। हालांकि बाजार में निवेशक नहीं है लेकिन कमजोर मांग के बावजूद कीमती धातुओं में तेजी बनी हुयी है।  इस दौरान चांदी 0.68 प्रतिशत चढ़कर 17.12 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News