करोड़ों लोग अभी भी नहीं करते इंटरनेट का इस्तेमाल : मित्तल

punjabkesari.in Monday, Jan 17, 2022 - 10:00 PM (IST)

नई दिल्ली/दावोसः भारती एंटरप्राइजेज के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने कहा है कि दुनिया में करोड़ों लोग अभी भी इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं करते हैं और इसका मुख्य कारण ‘सामर्थ्य' है। 

मित्तल ने विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की ऑनलाइन दावोस एजेंडा शिखर बैठक में ‘चौथी औद्योगिक क्रांति में प्रौद्योगिकी सहयोग' पर सोमवार को एक पैनल चर्चा के दौरान यह बात कही। मित्तल ने इस दौरान कहा कि दूरसंचार उद्योग अकेले अंतिम पड़ाव तक नहीं पहुंच सकता और उस लक्ष्य तक पहुंचने के लिए बुनियादी ढांचे में भारी निवेश की आवश्यकता होगी।

समूह के चेयरमैन ने कहा कि प्रौद्योगिकी हमेशा एक दोधारी तलवार होती है। यह सभी हितधारकों का कर्तव्य बन जाता है कि डिजिटल संपर्क के नकारात्मक प्रभाव को कम से कम किया जाए और लाभ को बढ़ावा जाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News