माइक्रोसॉफ्ट ने ओयो में 50 लाख डॉलर का निवेश किया

punjabkesari.in Saturday, Aug 21, 2021 - 10:32 AM (IST)

नई दिल्लीः प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी माइक्रोसॉफ्ट कार्पोरेशन ने ओयो में 50 लाख डॉलर (करीब 37 करोड़ रुपए) का निवेश किया है। यह निवेश इक्विटी शेयरों और अनिवार्य रूप से परिवर्तनीय संचयी तरजीही शेयरों के निजी आवंटन के जरिए किया गया है। आतिथ्य क्षेत्र की कंपनी ओयो ने एक नियामकीय सूचना में यह कहा है। इसमें कहा गया है कि ओयो रूम्स होटल श्रृंखला को चलाने वाली कंपनी आरेवेल स्टेज प्रा. लि. की 16 जुलाई को हुई असाधारण आम बैठक में कंपनी के एफ2 अनिवार्य परिवर्तनीय संचयी तरजीही शेयरों और इक्विटी शेयरों को निजी आवंटन के आधार पर माइक्रोसॉफ्ट कापोर्रेशन को कुल मिलाकर 4,971,650 डॉलर के समान रुपए में जारी करने को मंजूरी दी गई।

सौदे के तहत ओयो 10 रुपए अंकित मूल्य के पांच इक्विटी शेयर 58,490 अमेरिकी डॉलर के बराबर के भारतीय रुपए के इश्यू मूल्य पर जारी करेगी। इसके अलावा एफ2 श्रृंखला के 100 रुपए अंकित मूल्य वाले 80 सीसीसीपीएस 58,490 डॉलर प्रति सीरीज एफ2 मूल्य के बराबर रुपए में जारी करने को भी मंजूरी दी गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News