MCX का पहली तिमाही शुद्ध लाभ 29 प्रतिशत बढ़कर 56.43 करोड़ रुपये

punjabkesari.in Sunday, Jul 26, 2020 - 05:20 PM (IST)

मुंबई: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) का शुद्ध लाभ 29 प्रतिशत बढ़कर 56.43 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में एक्सचेंज ने 43.70 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। बीएसई को भेजी सूचना में एमसीएक्स ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय 11 प्रतिशत बढ़कर 122.70 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 110.84 करोड़ रुपये थी।

हालांकि, इस दौरान एक्सचेंज की परिचालन आय 14 प्रतिशत घटकर 73.01 करोड़ रुपये रह गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 84.97 करोड़ रुपये थी। तिमाही के दौरान एक्सचेंज का जिंस वायदा अनुबंधों का दैनिक कारोबार 16 प्रतिशत घटकर 23,129 करोड़ रुपये रह गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष इसी तिमाही में 27,473 करोड़ रुपये था। तिमाही के दौरान जिंस डेरिवेटिव खंड में एक्सचेंज की बाजार हिस्सेदारी बढ़कर 96.71 प्रतिशत हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष इसी तिमाही में 91.60 प्रतिशत थी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News