MCX सर्राफा समीक्षाः सोना 905 और चांदी 3752 रुपए लुढ़की

punjabkesari.in Sunday, Sep 19, 2021 - 12:44 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः विदेशी बाजारों में पीली धातु के ढाई प्रतिशत और सफेद धातु में छह प्रतिशत तक की भारी गिरावट के दबाव में बीते सप्ताह घरेलू सर्राफा बाजार में सोना 905 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी 3752 रुपए प्रति किलोग्राम लुढ़क गई। वैश्विक बाजार में सोना हाजिर 45.88 डॉलर प्रति औंस की साप्ताहिक गिरावट लेकर 1751.73 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। साथ ही अमेरिकी सोना वायदा भी 43.90 डॉलर प्रति औंस टूटकर 1752.50 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इस दौरान चांदी हाजिर भी 1.48 डॉलर उतरकर 22.63 डॉलर प्रति औंस बोली गई। 

बीते सप्ताह विदेशी बाजारों की भारी गिरावट का असर घरेलू बाजार में भी रहा। देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में सोना 905 रुपए गिरकर सप्ताहांत पर 45925 रुपए प्रति दस ग्राम और सोना मिनी 905 रुपए उतरकर 45976 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया। समीक्षाधीन अवधि में चांदी 3752 रुपए की भारी गिरावट लेकर 60190 रुपए प्रति किलोग्राम और चांदी मिनी भी 3756 रुपए लुढ़ककर 60501 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News