मारुति XL6 की बिक्री का आंकड़ा 25,000 इकाई के पार, एमपीवी खंड में और मजबूत हुई कंपनी

punjabkesari.in Monday, Aug 24, 2020 - 02:13 PM (IST)

नई दिल्लीः मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) के बहुउद्देश्यीय वाहन (एमपीवी) एक्सएल6 की बिक्री का आंकड़ा 25,000 इकाई को पार कर गया है। कंपनी ने सोमवार को कहा कि इस मॉडल को करीब एक साल पहले पेश किया गया था। एक साल में ही एक्सएल6 ने यह उपलब्धि हासिल है। अब यह अपने खंड में अग्रणी स्थिति में है। छह सीटों वाले इस मॉडल में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन है।

एमएसआई ने बयान में कहा कि घरेलू एमपीवी बाजार में एक्सएल6 की बाजार हिस्सेदारी 14 प्रतिशत हो गई है। मारुति सुजुकी इंडिया के कार्यकारी निदेशक-विपणन एवं बिक्री शशांक श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘ग्राहकों की बढ़ती जरूरतों के मद्देनजर प्रीमियम एमपीवी की मांग बढ़ रही है। अपनी शैली, स्थान, प्रदर्शन, सुरक्षा और आरामदायक स्थिति प्रदान करने की खूबियों की वजह से एक्सएल6 एमपीवी खंड में काफी मजबूत स्थिति में है।'' 

श्रीवास्तव ने कहा कि इस मॉडल की वजह से आज कंपनी की एमपीवी खंड में बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक हो गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News