मारूति ​​​​​​की ​Eeco कार में आई खराबी, कंपनी ने वापस मंगाई 40 हजार से ज्यादा गाड़ियां

punjabkesari.in Thursday, Nov 05, 2020 - 04:52 PM (IST)

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने गुरुवार को कहा कि वह हेडलैंप में खराबी दूर करने के लिए अपने बहुउद्देश्यीय वाहन Eeco की 40,453 इकाइयों को वापस ले रही है। कंपनी ने एक बयान में बताया कि वापस ली गईं इकाइयां चार नवंबर 2019 से 25 फरवरी 2020 के बीच बनाई गईं थीं।

लिस्ट में आपकी कार तो नहीं, ऐसें करें चेक 
मारुति ने कहा कि Eeco की 40,453 इकाइयों की जांच करेगी और अगर खराबी पाई गई तो कंपनी उसे फ्री में ठीक करके ग्राहकों को देगी। इसके लिए मारुति सूजुकी के अधिकृत डीलर इन वाहनों के मालिकों से स्वंय ही संपर्क करेंगे। अगर कोई कस्टमर चाहे तो खुद भी ये चेक कर सकता है कि उसकी Eeco कार रीकॉल के दायरे में है या नहीं। इसके लिए उन्हें कंपनी की वेबसाइट www.marutisuzuki.com के ‘Imp Customer Info’ सेक्शन में अपने वाहन का 14 अंकों का चेसिस नंबर डालना होगा। जिसके बाद आप चेक कर सकते है ंकि उन्हें वाहन दरूरत करवाने की जरूरत है या नहीं।

10 साल पूरे
मारुति सूजुकी Eeco के भारतीय बाजार में 10 साल पूरे हो गए हैं। इस अवधि में मारूति ने Eeco की 7 लाख से ज्यादा गाड़ियां बिक्री की हैं। साल 2019-20 में टॉप 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में Eeco एक रही है। कंपनी का कहना है कि Eeco के 84 फीसदी से ज्यादा कस्टमर्स प्री-डिटर्मन्ड बायर्स हैं। इसके अतिरिक्त 66 फीसदी Eeco ग्राहकों का मानना है कि दूसरी वैन्य के मुकाबले Eeco लंबी ड्राइव्स के लिए बेहद आरामदायक है।

इससे पहले भी रिकॉल की कारें
मारुति Eeco ने अपने लुक और दमदार परफॉर्मेंस के दम पर अलग पहचान बनाई है। Eeco के 50 फीसदी से ज्यादा ग्राहक बिजनस और पर्सनल कामों के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं। मारूति की यह Eeco 12 वेरियंट्स में आती है, इनमें जिनमें 5 सीटर, 7 सीटर, कार्गो और एंबुलेंस शामिल है। इसके पहले जुलाई 2020 में मारुति ने ईंधन टैंक में खराबी के चलते 134885 कारों को रीकॉल किया था, इसमें WagonR और बलेनो जैसी कारें शामिल थीं। इसमें 56,663 यूनिट्स WagonR और 78,222 यूनिट्स बलेनो की थीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News