मारुति सुजुकी की बिक्री जनवरी में 1.6% बढ़ी, बेचे 1,54,123 वाहन

punjabkesari.in Saturday, Feb 01, 2020 - 05:50 PM (IST)

नई दिल्लीः देश की सबसे बड़ी वाहन विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की जनवरी महीने में बिक्री 1.6 प्रतिशत बढ़कर 1,54,123 इकाई पर रही। एक साल पहले इसी महीने कंपनी ने 1,51,721 इकाइयों की बिक्री की थी। मारुति सुजुकी इंडिया ने बयान में कहा कि समीक्षाधीन अवधि के दौरान घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 1.7 प्रतिशत बढ़कर 1,44,499 इकाइयों पर पहुंच गई। एक साल पहले इसी महीने उसने 1,42,150 वाहनों की बिक्री की थी। कंपनी ने कहा कि इस दौरान आल्टो और वैगनआर समेत मिनी श्रेणी के वाहनों की बिक्री 10.8 प्रतिशत बढ़कर 25,885 इकाइयों पर पहुंच गई। इससे पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 23,360 इकाई पर था। 

नई वैगनआर, स्विफ्ट, सेलेरियो और डिजायर समेत कॉम्पैक्ट श्रेणी की बिक्री करीब 11.6 प्रतिशत बढ़कर 84,340 इकाइयों पर पहुंच गयी। एक साल पहले जनवरी महीने में 75,571 गाड़ियों की बिक्री हुई थी। मध्यम आकार के सेडान वाहन सिआज की बिक्री गिरकर 835 इकाइयों पर आ गयी, जो एक साल पहले इसी महीने 2,934 इकाइयों पर थी। विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और एर्टिगा समेत यूटिलिटी वाहनों की बिक्री 26.6 प्रतिशत गिरकर 16,460 इकाई हो गई। 2019 की जनवरी महीने में उसने इस श्रेणी के 22,430 वाहन बेचे थे। कंपनी ने कहा कि जनवरी में निर्यात मामूली बढ़कर 9,624 इकाई पर रहा, जो पहले 9,571 इकाइयों पर था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News