मारुति सुजुकी की कारें होंगी महंगी, जुलाई-सितंबर में बढ़ने वाली हैं कीमतें

punjabkesari.in Monday, Jun 21, 2021 - 01:46 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने सोमवार को कहा कि कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते वह चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी करेगी। 

एमएसआई ने शेयर बाजार को बताया, ‘‘पिछले एक साल में विभिन्न कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण कंपनी के वाहनों की लागत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। ऐसे में कंपनी के लिए कीमतों में बढ़ोतरी के जरिए उपरोक्त अतिरिक्त लागत का कुछ प्रभाव ग्राहकों पर डालना अनिवार्य हो गया है।’’ 

कंपनी ने अभी यह नहीं बताया कि कीमतों में कितनी बढ़ोतरी की जाएगी। कंपनी ने कहा कि कीमतों में वृद्धि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर अवधि) में की जाएगी और यह विभिन्न मॉडलों के लिए अलग-अलग होगी। 16 अप्रैल को मारुति सुजुकी ने अपने मॉडल्स की एक्स शोरूम दिल्ली कीमतों में 1.6 फीसदी की औसत वृद्धि की थी। 18 जनवरी 2021 को कंपनी ने चुनिंदा मॉडल्स की कीमत 34000 रुपए तक बढ़ाई थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News