लगातार तीसरे दिन मजबूती के साथ खुले बाजार, 250 अंक चढ़ा सेंसेक्स

punjabkesari.in Friday, Jul 15, 2022 - 10:08 AM (IST)

मुंबईः ग्लोबल बाजारों से कमजोरी के बावजूद भारतीय बाजार लगातार तीसरे दिन मजबूरी के साथ खुले हैं। उससे पहले अमेरिकी बाजारों में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। डाओ जोंस 600 अंकों से ज्यादा गिरने के बाद केवल 142 अंक नीचे बंद हुआ। इसके अलावा जेपी मॉर्गन और मॉर्गन स्टैनली के अनुमान से कमजोर नतीजे आने के बाद उनके शेयरों में कमजोरी दिखी है। 

वहीं फेड गवर्नर और प्रेसिडेंट के बयान के बाद बाजार में हल्की रिकवरी देखने को मिली है। यूरोप के बाजारों की बात करें तो यहां भी कमजोरी का माहौल है। तीनों इंडेक्स में औसतन डेढ़ फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है। एशियाई बाजारों में भी हल्की बिकवाली देखने को मिल रही है। SGX Nifty 5 अंकों की गिरावटके साथ ट्रेड कर रहा है।  

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को सेंसेक्स में 280.27 (0.52%) की तेजी देखने को मिली है और ये इंडेक्स 53696.42 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स में 84.30 (0.53 फीसदी) की मजबूती दिख रही है ये इंडेक्स 16023 के लेवल पर कारोबार कर रहा है। 

रुपया लाइफटाइम लो पर 
शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले 79.92/93 लेवल पर चला गया है। आपको बता दें कि गुरुवार को यह 79.8750 के लेवल पर बंद हुआ था। रुपए ने अपने शुरुआती कारोबार में 79.95 के अपने लाइफटाइम लो लेवल को भी टच कर लियाा है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News