कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच गिरावट के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 422 अंक टूटा

punjabkesari.in Wednesday, Nov 10, 2021 - 10:12 AM (IST)

नई दिल्लीः कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन आज बुधवार को शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। कारोबार शुरू होते ही हालांकि सेंसेक्स मामूली बढ़त के साथ और निफ्टी करीब 50 अंकों की गिरावट के साथ खुला लेकिन कारोबार शुरू होने के कुछ ही देर बाद सेंसेक्स ने भी बढ़त खो दी। फिलहान दोनों इंडेक्स लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। सेंसेक्स में 400 से ज्यादा अंकों की गिरावट दर्ज की गई है।  

सेंसेक्स में 422 अंकों की गिरावट  
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 422 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है, एनएसई का निफ्टी 96.80 अंक टूट कर कारोबार कर रहा है और यह 18000 के स्तर से नीचे आ चुका है। निफ्टी फ्यूचर्स सिंगापुर के एक्सचेंज में 8:45 आईएसटी पर 17,950 के स्तर के नीचे कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजारों में कमजोरी के बाद एशियाई बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News